मुण्डावर उपखण्ड के गांव सराय कलां में 5 साल के मासूम लोकेश की निर्मम हत्या

अनिल बजाज -- ब्यूरो चीफ, खैरथल-तिजारा

राजस्थान के मुंडावर उपखंड के गांव सराय कलां से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 5 साल के मासूम लोकेश पुत्र बिंटु मिस्त्री की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

मासूम की लाश गांव की एक पुरानी हवेली में मिली, और शव पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे साफ है कि बच्चे के साथ क्रूरता की गई।

लोकेश दो दिन से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आज जब शव बरामद हुआ, तो परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव का माहौल बेहद गमगीन है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस हत्या के हर एंगल से गहनता से पड़ताल कर रही है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

यह जघन्य वारदात इंसानियत को शर्मसार करने वाली है, और आरोपी को जल्द पकड़कर सख्त सजा दिलाने की मांग पूरे गांव ने की है।