Latest News: Loading...
बड़ी खबर: असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब अंबेडकर के साइन बोर्ड से पट्टिका हटाई, गांव में आक्रोश: रसगन

बड़ी खबर: असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब अंबेडकर के साइन बोर्ड से पट्टिका हटाई, गांव में आक्रोश: रसगन


रसगन, खैरथल-तिजारा: 
गांव रसगन में एक गंभीर व निंदनीय घटना सामने आई है यह सूचना मजदूर विकास फाउंडेशन के प्रतिनिधि महावीर प्रसाद के द्वारा दी गई है जहाँ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के साइन बोर्ड से पट्टिका हटा दी। इस घटना से गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है। बाबा साहब के अनुयायियों और ग्रामीणों ने इस कृत्य को न केवल कानून के खिलाफ बताया बल्कि इसे सामाजिक सौहार्द पर हमला भी करार दिया है।

बताया जा रहा है कि गांव में बाबा साहब के विचारों को मानने वालों की संख्या काफी अधिक है। इसके बावजूद असामाजिक मानसिकता रखने वाले तत्वों ने यह घृणित हरकत कर सामाजिक समरसता को चोट पहुँचाई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस कृत्य को अंजाम देने वालों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं समाज को बांटने की साजिश का हिस्सा हो सकती हैं और ऐसे में दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

मौके पर पहुँचे सामाजिक संगठनों व जागरूक नागरिकों ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो गांव स्तर पर बड़ा आंदोलन भी किया जा सकता है।

प्रशासन से मांग:

  • दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी
  • पट्टिका की पुनःस्थापना
  • गांव में शांति और सौहार्द बनाए रखने की व्यवस्था

📌 यह मामला सामाजिक सौहार्द, संविधान और बाबा साहब के विचारों से जुड़ा हुआ है। यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसी कोई घटना हो, तो चुप न रहें — आवाज़ उठाएं।



Post a Comment

और नया पुराने