Latest News: Loading...
मोलावास निवासी डॉ. देवेंद्र ने माता की पुण्यतिथि पर लगाए 11 पौधे, पर्यावरण संरक्षण की दी मिसाल

मोलावास निवासी डॉ. देवेंद्र ने माता की पुण्यतिथि पर लगाए 11 पौधे, पर्यावरण संरक्षण की दी मिसाल


संवाददाता:- किशन सांवरिया, मोलावास (खैरथल-तिजारा)मोलावास गांव के निवासी डॉ. देवेंद्र ने अपनी स्वर्गीय माता शांति देवी जी की पहली पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में 11 पौधे लगाकर एक सराहनीय पहल की है। यह कार्यक्रम शुक्रवार को गांव में आयोजित हुआ, जिसमें परिवार के सदस्य व ग्रामीणों ने भाग लिया।

युवा नेता धाकड़ यादव ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. देवेंद्र द्वारा किया गया यह पुण्य कार्य उनकी माता जी के नाम को अमर करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।

डॉ. देवेंद्र ने बताया कि लगाए गए इन छोटे-छोटे पौधों की देखभाल परिवार मिलकर करेगा ताकि आने वाले समय में ये छायादार वृक्ष बनकर लोगों को ठंडी हवा और स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। यह प्रकृति को बचाने के लिए बेहद जरूरी है।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी पौधारोपण में सहयोग करें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।

इस मौके पर मोहित सैन, रवि, नवीन, गौरव, बंटी, मनोज, अर्पित, पार्थ सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। गांव के लोगों ने डॉ. देवेंद्र की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

Post a Comment

और नया पुराने