Latest News: Loading...
पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान द्वारा विशाल जागरण झांकी दहीहंडी महोत्सव का हुआ आयोजन

पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान द्वारा विशाल जागरण झांकी दहीहंडी महोत्सव का हुआ आयोजन


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव एवं जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर रहे

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कोटकासिम (खैरथल-तिजारा)

कोटकासिम।  पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा पुराने थाने के पास विशाल जागरण झांकी दहीहंडी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव एवं जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर रहे!कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुदेव भास्कर भारद्वाज और मुख्य अतिथि ने मंत्र उच्चारण और दीप प्रज्वलित कर किया! कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने की तो वही पावन सानिध्य गुरुदेव मान सिंह कौशिक का प्राप्त हुआ! कालू राजा एंड पार्टी किनसुक लाडला और विमल शर्मा द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई तो वहीं छोटूसुदामा एंड ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण,शिव पार्वती,अघोरी, काली माता की अनेक एक से बढ़कर एक झांकी दिखाई गई जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया!मंच संचालन व्याख्याता धर्मपाल सैनी द्वारा किया गया! पवन उर्फ गोली प्रजापत एवं पवन योगी द्वारा सुंदर दरबार सजाया गया!इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज द्वारा सभी अतिथियों का माला भगवा पटका और स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया और गुरुदेव भास्कर ने सभी के कल्याण के लिए धर्म संदेश दिया! अंत में दही हांडी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें श्री कृष्ण भगवान के जयकारे के साथ हर तरफ आनंद फैल गया फिर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया! कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में लोगों की भारी भीड़ उपस्थिति रही!इस दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव,जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर,गुरुदेव मानसिंह कौशिक,पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी गुरुदेव भास्कर भारद्वाज,कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व सरपंच पंडित वेद प्रकाश शर्मा,विशिष्ट अतिथि कोटकासिम नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़,भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल उर्फ सालू शर्मा,विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री मुकेश सैनी, राजेंद्र नागा, एमपीएस मुन्ना यादव, प्रधानाचार्य लाल सिंह मीणा, डॉ राजेश सैनी,व्याख्याता धर्मपाल सैनी, हीरालाल अध्यापक, चुन्नीलाल अध्यापक,हेमराज अध्यापक,देवेंद्र जांगिड़, सोहनलाल अध्यापक, ब्राह्मण समाज जिला उपाध्यक्ष कपूर चंद्र वशिष्ठ, सत्संग सचिव पवन उर्फ गोली प्रजापत,मीडिया प्रभारी पवन योगी, *फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी,पत्रकार देव प्रकाश शर्मा, पत्रकार जयबीर सिंह चौधरी* ,भजन गायक कालू राजा, मनीष शास्त्री, संदीप शास्त्री,नूतन भूषण,धनाराम सैनी,नंदी गौशाला संचालक पवन सोनी, विनोद सैनी,हीरालाल लखेरा,राजकुमार शर्मा, छोटू सुदामा और झांकी ग्रुप, भागीरथ भारद्वाज, हजारी यादव, बिजेंदर प्रजापत,मोहन योगी,पंकज पवार, दुर्गेश योगी, रोहिताश, प्रजापत,गयसीराम सैनी,प्रेम गुप्ता,विमल शर्मा,किनसुक लाडला, सुमित वर्मा, लीलू यादव, पंडित देवकी शर्मा,मनोज गुप्ता, राजपाल यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ उपस्थित रही।







Post a Comment

और नया पुराने