Latest News: Loading...
जिला मुख्यालय कहीं और नहीं जाने देंगे – सर्वसमाज युवाशक्ति

जिला मुख्यालय कहीं और नहीं जाने देंगे – सर्वसमाज युवाशक्ति


ब्यूरो चीफ:- अनिल बजाज,खैरथल-तिजारा

खैरथल। जिला मुख्यालय को लेकर खैरथल में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। खैरथल बंद आज दूसरे दिन भी जारी रहा। सर्वसमाज युवाशक्तिरत्न और स्थानीय व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि जिला मुख्यालय पहले से खैरथल में था और अब इसे कहीं और नहीं जाने दिया जाएगा।

बंद के दौरान बाजार पूरी तरह से बंद रहे और आमजन ने भी इस आंदोलन में समर्थन दिया। युवाओं का कहना है कि खैरथल का जिला मुख्यालय यहाँ की पहचान और अस्तित्व से जुड़ा हुआ है, जिसे किसी भी हालत में स्थानांतरित नहीं किया जा सकता।

लोगों ने सरकार से मांग की है कि जनता की भावनाओं का सम्मान किया जाए और खैरथल को उसका हक दिलाया जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द ही निर्णय खैरथल के पक्ष में नहीं लिया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post