Latest News: Loading...
इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और सशक्त समाज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और सशक्त समाज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और सशक्त समाज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा 

मुंडावर उपखण्ड स्थित इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान और कार्यक्रम प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता और सशक्त समाज विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम सोनिका चौहान के द्वारा स्वयंसेविकाओं और छात्राओं को बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से किस प्रकार बचा जाए और स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाए, विषय पर विस्तार से अपनी बातों को रखा गया। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, अतः हमें अच्छे खान-पान को प्राथमिकता में रखते हुए, बदलते मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। संगोष्ठी में प्राचार्य शिक्षाविद एवं गांधीवादी डॉ. डी. आर. शर्मा, डॉ. प्रेमलता शर्मा, डॉ. भगवान शर्मा, नेहा चौधरी, नीतू चौधरी, आशीष, अंशु यादव, मनीषा यादव, काजल, मुस्कान यादव, अंजू कश्यप, मधुबाला मेघवाल, ज्योति मेघवाल, रिया सेन एवं पायल शर्मा सहित अनेक स्वयंसेविकाओं और छात्राओं के द्वारा अपने विचार रखे गए। संगोष्ठी में उपस्थित सभी स्वयंसेविकाओं को घर-घर जाकर स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में संदेश देने का संकल्प भी दिलाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

📰 प्रगति न्यूज़

खैरथल-तिजारा एवं अलवर
ब्लॉक स्तर संवाददाताओं की आवश्यकता

आवश्यक: 2 फोटो + आधार कार्ड
(अनुभव हो तो बेहतर)

अनिल बजाज (ब्यूरो चीफ)
📞 7732988402 | WhatsApp
ताराचन्द खोयड़ावाल (संपादक)
📞 9460651434 | WhatsApp