Latest News: Loading...
खैरथल जिला मुख्यालय बचाओ संघर्ष समिति का धरना जारी, विधायक ललित यादव ने दिया समर्थन

खैरथल जिला मुख्यालय बचाओ संघर्ष समिति का धरना जारी, विधायक ललित यादव ने दिया समर्थन

खैरथल जिला मुख्यालय बचाओ संघर्ष समिति का धरना जारी, विधायक ललित यादव ने दिया समर्थन
खैरथल, 23 अगस्त: खैरथल जिला मुख्यालय बचाओ संघर्ष समिति की ओर से खैरथल मंडी पार्क में जारी पुरअमन अनिश्चितकालीन धरने में शनिवार को मुण्डावर विधायक ललित यादव शामिल हुए।

धरने को संबोधित करते हुए विधायक यादव ने कहा कि यह आंदोलन केवल खैरथल ही नहीं बल्कि पूरे इलाके की अवाम की जज़्बात, हक़-ओ-हुक़ूक़ और इज़्ज़त-ओ-आबरू की बुलंद आवाज़ है।

उन्होंने साफ शब्दों में सरकार से मांग करते हुए कहा—
"अगर नया जिला बनाना ही है तो बाबा भर्तृहरि के नाम से नया जिला बनाया जाए, लेकिन खैरथल को उसके हक़ से महरूम न किया जाए।"

धरने में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और खैरथल को जिला मुख्यालय बनाए रखने की मांग को दोहराया गया। समिति ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान नहीं करती।

Post a Comment

Previous Post Next Post

📰 प्रगति न्यूज़

खैरथल-तिजारा एवं अलवर
ब्लॉक स्तर संवाददाताओं की आवश्यकता

आवश्यक: 2 फोटो + आधार कार्ड
(अनुभव हो तो बेहतर)

अनिल बजाज (ब्यूरो चीफ)
📞 7732988402 | WhatsApp
ताराचन्द खोयड़ावाल (संपादक)
📞 9460651434 | WhatsApp