खैरथल-तिजारा, 24 अगस्त: मौसम विभाग, जयपुर द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, खैरथल-तिजारा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिले में संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों तथा कोचिंग संस्थानों में दिनांक 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को अवकाश रहेगा।
जिला प्रशासन ने यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है। भारी वर्षा के कारण छात्रों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है, साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ने की आशंका जताई गई है।
हालांकि, विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों का समस्त स्टाफ पूर्व की भांति कार्यरत रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।