संवाददाता: अमित कुमार, कोटकासिम, 31 जुलाई 2025
ग्राम पंचायत जोड़ियां, ब्लॉक कोटकासिम में आज लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक जाजम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अगुवाई ग्राम पंचायत जोड़ियां से साथीन पूनम और ग्राम पंचायत ज़खोपुर से साथीन कोमल ने की।
बैठक के दौरान लाभार्थी महिलाओं को योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी गईं और योजना के उद्देश्यों, लाभ एवं पात्रता की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथीनों ने बताया कि लाडो प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना, भ्रूण हत्या को रोकना एवं समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं और उन्होंने योजना की जानकारी से लाभ उठाने की बात कही। साथ ही, महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जुड़ने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया गया।
यह कार्यक्रम सामाजिक चेतना की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।