Latest News: Loading...
मुंडावर उपखंड के गांव बीजवाड़ चौहान के सरकारी स्कूल के रास्ते पर स्थित पशु चिकित्सालय में तीन फीट का पानी भरा हुआ है

मुंडावर उपखंड के गांव बीजवाड़ चौहान के सरकारी स्कूल के रास्ते पर स्थित पशु चिकित्सालय में तीन फीट का पानी भरा हुआ है


देवराज मीणा, मुण्डावर

पशु चिकित्सालय के ऊपर बिजली विभाग की 11000 की लाइन होने के कारण  हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है पशु चिकित्सालय भवन की हालत भी जजर्र है अस्पताल के चारों तरफ पानी पानी भरा हुआ है ,इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा 

जिला कलेक्टर ,बिजली विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।


 इस मार्ग पर आदर्श पीएससी, ग्राम पंचायत कार्यालय महात्मा गांधी माध्यमिक स्कूल, पटवार भवन ,कृषि सेवा केंद्र, जल सप्लाई के कार्यालय है एवं नीमराना  शाहजहांपुर सहित कई गांवों को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है 


ग्राम पंचायत की अनदेखी एवं प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है

मुख्य सड़क से पंचायत भवन तक पानी भरा रहने के कारण स्कूल के बच्चे भी स्कूल जाने से कतराते हैं ।पानी भराव के कारण रोज कोई न कोई अप्रिय घटना होती रहती है।

यहां पर स्थित नट की बस्ती एवं मोहल्ले वालों का बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों को एक  बार फिर समस्या से निजात पाने की मांग की है

 शीघ्र यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

📰 प्रगति न्यूज़

खैरथल-तिजारा एवं अलवर
ब्लॉक स्तर संवाददाताओं की आवश्यकता

आवश्यक: 2 फोटो + आधार कार्ड
(अनुभव हो तो बेहतर)

अनिल बजाज (ब्यूरो चीफ)
📞 7732988402 | WhatsApp
ताराचन्द खोयड़ावाल (संपादक)
📞 9460651434 | WhatsApp