संवाददाता:- किशन सांवरिया
खैरथल:- मेघवाल विकास समिति जिला खैरथल-तिजारा की मासिक बैठक आज स्थानीय स्तर पर सम्पन्न हुई। बैठक में शहर अध्यक्ष श्री उमराव सिंह द्वारा समिति की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से विस्तार किया गया। उन्होंने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए समाजहित में निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की।
सभा में श्री सूरजभान मोरोडिया, किशनलाल गोठवाल, रामनिवास, जले सिंह, किशोरीलाल मोरोडिया सहित कई सदस्यों ने अपने पदभार को ग्रहण किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज में व्याप्त नशाखोरी, अंधविश्वास जैसी कुरीतियों से बचने और शिक्षा को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि समाज का उत्थान जागरूकता, शिक्षा और एकता से ही संभव है।
सभा में श्री बनवारीलाल (जिला अध्यक्ष), सिद्धार्थ (युवा अध्यक्ष), श्यामलाल (उपाध्यक्ष), हरिसिंह (कोषाध्यक्ष), राधेश्याम (सचिव), नत्थूराम, वीरेंद्र, पूरण तंवर, जयसिंह तंवर, दुलीचंद (ब्लॉक अध्यक्ष मुंडावर), गंगादीन, श्रीकृष्ण बागड़ी, मदनसिंह बागड़ी, रामप्रताप साँवरिया, लाजपत नैनावत, मनीष, ओमप्रकाश राही, किशनलाल पार्षद (युवा उपाध्यक्ष), रतनलाल, लक्ष्मीनारायण तंवर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।