अपनी जान जोखिम में डालकर भी लोगों के दुःख दूर कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ततारपुर के डॉक्टर लगी रहती है मरीजों की लंबी लाईन
पता नहीं किस टाइम पड़ जाए स्वास्थ्य केंद्र जी जर्जर छत का लेंटर
हाल ही पिपलोदी में घटी घटना से भी सबक भी ले रहा शासन प्रशासन।
बीमार बिल्डिंग और स्वस्थ्य डॉक्टर जिसके नीचे पड़े सैकड़ों प्रेशान लोग।
प्रभारी के द्वारा लिखित सूचना देने के बाद भी प्रशासन अनभिज्ञ
मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ततारपुर मे जर्जर हालात में हुआ स्वास्थ्य केंद्र का भवन जिसमें चारों तरफ से टपकती रहती है लेंटर की छत ।मसाला भी झड़कर गिरता रहता है दिनभर कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। स्वास्थ्य केंद्र ततारपुर प्रभारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि हम यह नौकरी जरूर कर रहे है लेकिन हमें भी ये नहीं पता कि न जाने कब काल बनकर टूट पड़े हमारे ऊपर हमारा ही स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का जर्जर हुआ लेंटर।हमारी निगाहे एक बार पेशेंट को देखती है और एक बार इस भरभराते हुए लेंटर की छत को देखती हैं। कई बार तो दीवारों में भी करंट दौड़ने लग जाता है सीलन के कारण।मैने कई बार लिखित में भी अपने माध्यम से सूचना शासन प्रशासन के आला अधिकारीयो को दे दी है।
लेकिन आज तक कोई किसी प्रकार का संज्ञान विभाग द्वारा नहीं लिया गया है अगर फिर कही पिपलोदी जैसे घटना घटित हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।मैने तो साफ साफ लिख कर दे रखा है। हालात ये है कि हमारे रहने तक के रिम भी सुरक्षित नहीं है उनमें भी दिनभर डर सा बना रहता है कि नहीं पता कब कोई अनहोनी के शिकार हो जाये।अब मामला ये है किअगर कोई घटना घटित हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।शासन प्रशासन के आला अधिकारी या फिर हमारे सर के ऊपर ही टोकरा फोड़ेंगे।