पत्रकार के जन्म दिवस कार्यक्रम पर हुआ रक्तदान महादान: जिंदोली गुरुकुल में हुआ रक्तदान शिविर, 93 लोगों ने किया रक्तदान

अनिल बजाज - ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा

जिले के संत लोगो सहित राजनेता भी हुऐ रक्त दान महा दान में सरिक

अलवर जिले के समाजसेवी, संतजन और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

मुंडावर: जिंदोली गांव स्थित श्री भगवत धर्म संस्कृत वेद विद्यालय छात्राश्रम गुरुकुल में रविवार को पत्रकार टिंकू सैन के जन्मदिन पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ रैणागिरी धाम के संत देवदास महाराज, बाबा कुन्दनदास आश्रम के महंत ऋषीदास महाराज तथा गुरुकुल संस्थापक आचार्य भगवत दयाल वेदपाठी सहित अनेक संत-महात्माओं एवं गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शिविर में कुल 93 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। इस मौके पर श्री श्याम स्किन क्लिनिक की ओर से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।शिविर में बतौर मुख्य अतिथि अलवर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “गांवों में आयोजित ऐसे रक्तदान शिविर सामाजिक चेतना के वाहक होते हैं। गुरुकुल जैसी संस्था द्वारा युवाओं को सेवा और संस्कार से जोड़ना प्रेरणादायक है।”कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य के विधायक ललित यादव ने कहा, “संस्कृत गुरुकुलों की परंपरा और समाज सेवा को जोड़कर गुरुकुल जिंदोली ने अनूठा कार्य किया है। रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं, यह परंपरा गांव-गांव तक जानी चाहिए।”इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी ने कहा कि “समाज में यदि धार्मिक संस्था भी मानव सेवा की प्रेरणा दे रही है, तो यह गौरव का विषय है। इस प्रकार के आयोजनों से नई पीढ़ी का दृष्टिकोण भी बदलता है।”पूर्व जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया, सामाजिक कार्यकर्ता अमित धर्मपाल चौधरी,भिवाड़ी के उद्योगपति रामनारायण चौधरी, समाजसेवी गोपीचंद शर्मा,बहरोड़ भाजपा नेता महेंद्र यादव व,टीम डॉ.अंजली यादव और टीम इंद्र यादव ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए रक्तदान को ‘मानवता का उत्सव’ बताया।गुरुकुल संस्थापक आचार्य भगवत दयाल वेदपाठी ने कहा, “गुरुकुल केवल शिक्षा नहीं, सेवा का भी माध्यम है। हमें अपनी नई पीढ़ी को वेद ज्ञान के साथ सेवा संस्कार भी देना होगा। रक्तदान शिविर उसी दिशा में एक प्रयास है।”कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल आचार्य मंडल एवं स्थानीय समाजसेवियों द्वारा किया गया। अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।यह शिविर जहां स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सहायक रहा, वहीं सामाजिक समरसता और सेवा की भावना को भी सुदृढ़ करता नजर आया।

डॉ.शुभम कौशिक चर्म रोग विशेषज्ञ ने कहीं बड़ी बात

सभी रक्तदाताओं का मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर मालअर्पण कर किया स्वागत सम्मानश्री श्याम क्लिनिक चर्म रोग विशेषज्ञ 

डॉ. शुभम कौशिक ने आज वरिष्ठ पत्रकार टिंकू सैन के जन्मदिवस कार्यक्रम के उपलक्ष में जो रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया वह एक प्रेरणादायक कदम है और बताया कि अक्सर लोग बड़े-बड़े फाइव स्टार होटल में जाकर जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं लेकिन आज कुछ अलग ही देखने को मिला जिसमें पत्रकार टिंकू सेन द्वारा अपने जन्म दिवस कार्यक्रम पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर स्वम सामने भी रक्तदान कर अनूठी पहल कायम की जिसको देखकर डॉक्टर शुभम कौशिक ने लोगों से चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ जीवन में रक्तदान महादान करने का भी अनुरोध किया और बताया कि हमें अपने जीवन में रक्तदान महादान अवश्य करना चाहिए क्योंकि आए दिन हम देखते हैं कि रोज सड़क हादसे में किसी न किसी को वक्त पर रक्त की आवश्यकता पड़ जाती है और उसे हालत में ना कोई उसका रिश्तेदार साथ होता है और ना ही कोई परिवार का तो उसे कंडीशन में ब्लड बैंक में हमारे द्वारा रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान किया हुआ रक्त ही उसे इंसान की जिंदगी को बचता है इसलिए सभी को रक्तदान करना अति आवश्यक है जीवन में जिस व्यक्ति ने रक्तदान कर दिया उसे व्यक्ति को कभी हार्ट फ़ैल जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार टिंकू सैन ने कहा की मेरे जन्मदिवस कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित लोगों को मैं दिल की गहराई से हार्दिक अभिनंदन धन्यवाद करता हूं जिन्होंने आज मेरे इस छोटे से आग्रह पर आप लोगों ने आकर इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान महादान देकर एक अनूठी पहल को आगे बढ़ने का कार्य किया मैं सभी को आभार व्यक्त करता हूं।


इस अवसर पर भाजपा नेता महेंद्र यादव,युवा नेता अभिमन्यु यादव,भूपसिंह चंदेला,एडवोकेट कप्तान सिंह गराठी,रणधीर सिंह चौधरी, इन्द्र कुमार मिश्रा,धनीराम सारण,पृथ्वी सिंह चौहान,संदीप यादव,भवानी शंकर बड़सीवाल,सुभाष चौधरी,विष्णु चावडा़,विक्रम कमांडो,सरपंच संजय स्वामी,रविन्द्र यादव,पंच रवि कुमार,सुरेन्द्र ठेकेदार,धीरज सैन,विशेश्वर चौधरी,जितेंद्र चौधरी,धनीराम सारण,कैलाश चौधरी, पत्रकार अनिल बजाज,देवराज मीणा, पवन भारद्वाज,आर पी ट्रेलर, पंजाबी,उदयराम चौधरी,डॉ.विक्रम गुर्जर,अशोक कुमार, मोनू जोशी, डॉ धर्मराज शर्मा,बंटी गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।