कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई, सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और छोटे बच्चों को कॉपी व पेन भेंट किए गए।
भीम आर्मी जयपुर जिला अध्यक्ष विशाल मुंडोतिया जी का बाबा साहब की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भीम आर्मी एक ऐसा संगठन है जो बहुजन समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाता है और समाज को न्याय दिलाने का कार्य करता है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाला समय भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का होगा। जिस दिन बड़े भाई साहब चंद्रशेखर आज़ाद इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, उस दिन एक नए भारत की शुरुआत होगी।
कार्यक्रम में अंबेडकर पार्क में पौधारोपण भी किया गया, जिससे समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी जयपुर जिला अध्यक्ष श्री विशाल मुंडोतिया ने की। इस अवसर पर विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष सुंदर प्रसाद उदय, बगरू विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार, आजाद समाज पार्टी के सुरेश देवतवाल, राहुल उदय, तरुण उदय, कुशाल उदय, रोहित अटल, सत्यगिरी महाराज, सुरेश, ललित परिहार, रामनारायण बंसीवाल, सोनू सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया।