Latest News: Loading latest news...
दलित स्वाभिमान और सामाजिक न्याय की हुंकार: रामबाबू जाटव

दलित स्वाभिमान और सामाजिक न्याय की हुंकार: रामबाबू जाटव

दलित स्वाभिमान और सामाजिक न्याय की हुंकार
दलित स्वाभिमान और सामाजिक न्याय की हुंकार
अपील:-

दलित नेता श्री टीकाराम जूली,नेता प्रतिपक्ष,राजस्थान विधान सभा के द्वारा मंदिर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना करने पर ,पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के द्वारा ,मंदिर में भगवान श्रीराम का गंगाजल शुद्धिकरण का कृत्य ,भारतीय संविधान के समता मूलक सिद्धांत के विरुद्ध है, और दलितों का अपमान है। ये कृत्य समाजमें घोर निन्दनीय है तथा मानवीय सामाजिक सौहार्द को छिन्न भिन्न करने वाला अपराध है। 

दिनांक 11/4/25 को सुबह 10 बजे अंबेडकर सर्किल खैरथल पर सभी अनुसूचित जाति जनजाति के लोग इकठ्ठा होंगे और ज्ञान देव आहूजा का पुतला दहन करेंगे। 

सभी सम्माननीय साथियों से आग्रह है दिनांक 11/4/25 प्रात 10.000 बजे कौमी एकता प्रदर्शन में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाए

राम बाबू जाटव , अध्यक्ष 

अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति जिला खैरथल तिजारा




Post a Comment

और नया पुराने