पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 25 जनवरी 2025 से शुरू होकर 4 चरणों में होने का है आदेश वायरल हो रहा है हालांकि इसमें सचिव के रूप में वीरेंद्र कुमार का बताया है नाम, लेकिन अभी आयोग की सचिव हैं नलिनी कठोतिया, लेकिन इस तथ्य को नहीं जानने वाले पड़ रहे है भ्रम में, और इससे बढ़ रही गफलत, एक ओर जहां रिक्त पड़े पंचायतीराज संस्थाओं का कार्यकाल बढ़ने की चर्चा, वहीं इस वायरल होते फर्जी आदेश से बढ़ी गफलत, हालांकि आयोग सचिव नलिनी कठोतिया ने किया इसका खंडन, साफ शब्दों में कहा- 'आयोग ने नहीं जारी किया ऐसा कोई आदेश'
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 25 जनवरी 2025 से शुरू होकर 4 चरणों में होने का है नकली आदेश वायरल
Tara Chand Khoydawal
0
Tara Chand Khoydawal
संस्थापक:- मजदूर विकास फाउंडेशन,संपादक:- प्रगति न्यूज़,लेखक, न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें 8503000882
