किशनगढ़बास | प्रगति न्यूज़ रिपोर्ट, विधायक कार्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय कांग्रेस प्रेस वार्ता विधायक दीपचंद खैरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुंडावर विधायक ललित यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर ‘जी राम जी’ किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के देशव्यापी आंदोलन पर प्रकाश डाला गया। कांग्रेस द्वारा पूरे देश में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही हैं।
जिला स्तरीय कांग्रेस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार महापुरुषों के सम्मान से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में कांग्रेस सरकार ने मनरेगा योजना लागू की थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण मजदूरों को रोजगार और सामाजिक सुरक्षा देना था।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी का नाम हटाकर उनकी विरासत को कमजोर करने और साथ ही गरीब मजदूरों के अधिकारों में कटौती करने का कार्य कर रही है। कांग्रेस पार्टी ऐसे हर फैसले का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करती रहेगी।


