मुण्डावर, खैरथल-तिजारा पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन हजारीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में 12 जनवरी, सोमवार को मुण्डावर स्थित सैनिक विश्राम गृह में एक निशुल्क मेडिकल जांच शिविर एवं वीर नारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह मेडिकल कैंप सिग्नेचर हॉस्पिटल, गुरुग्राम के सहयोग से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा। शिविर में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों सहित संबंधित व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ विभिन्न रोगों से जुड़ी चिकित्सकीय सलाह एवं आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में दोपहर 12:15 बजे पूर्व सैनिक लीग की ओर से वीर नारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को सम्मानित कर उनके त्याग और योगदान को नमन किया जाएगा।
आयोजकों ने अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों एवं आमजन से कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।


