Latest News: Loading latest news...
मानवता की अनूठी पहल मानव सेवा ही मेरा परम धर्म डॉ.शुभम कौशिक
📲 Install / Download App

मानवता की अनूठी पहल मानव सेवा ही मेरा परम धर्म डॉ.शुभम कौशिक

मानवता की अनूठी पहल मानव सेवा ही मेरा परम धर्म डॉ.शुभम कौशिक
संवाददाता --- अनिल बजाज मुंडावर 

तिल कुटनी व्रत के पावन अवसर पर डॉ. शुभम कौशिक ने सेवा, संवेदना और पर्यावरण संरक्षण का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत मानका गांव के प्राचीन शिव मंदिर

डॉ. शुभम कौशिक द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए, जिससे कड़ाके की ठंड में उन्हें बड़ी राहत मिली।

चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शुभम कौशिक ने बताया की हमारे द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के नेक कार्य किए जाते हैं जैसे अनाथ बच्चों को भोजन सामग्री सरकारी स्कूल में अध्यनरत गरीब बच्चों के लिए कॉपी पेन किताबें आदि का वितरण साथ ही पर्यावरण पर्यावरण के घटते हुए लेवल को देखते हुए समय-समय पर वृक्षारोपण करना आदिऔर कहा मानव सेवा ही मेरा परम धर्म है

इसी अवसर पर मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया गया। इतना ही नहीं, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानका के विद्यालय परिसर में भी पौधारोपण कर आने वाली पीढ़ी को हरियाली और स्वच्छ वातावरण का महत्व समझाया गया।

इस कार्यक्रम को देखकर उपस्थित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने डॉ. शुभम कौशिक की जमकर प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि डॉक्टर केवल बीमारी का इलाज ही नहीं करते, बल्कि समाज और प्रकृति की रक्षा कर वास्तव में भगवान का रूप निभाते हैं। गरीबों की बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण और पर्यावरण बचाने की इस पहल ने सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने इस नेक पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक युवा समाजसेवी गौ रक्षक दल के विकास यादव ग्राम और सांसेडी रामकिशन शर्मा पूर्व सरपंच जोनायचा सोमनाथ शर्मा महेश शर्मा सतबीर यादव राकेश शर्मा प्रवीण मीणा पांच अनिल शर्मा प्रदीप शर्मा राजेश शर्मा जसवंत यादव प्रिंसिपल वीरेंद्र शर्मा, अमन शर्मा जतिन शर्मा तेजपाल शर्मा प्रिंस शर्मा सुभाष सेन, इस अवसर पर पधारे सभी लोगों ने डॉक्टर शुभम कौशिक की भूरी भूरी प्रशंसा की

Post a Comment

और नया पुराने

ads



 

💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434