खैरथल तिजारा जिले से बड़ी खबर
अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए खैरथल तिजारा जिला मुख्यालय पर साइबर थाना शुरू किया गया पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना कर थाने का उद्घाटन किया। और उसे जनता को समर्पित किया, नई जिम्मेदारी आरपीएस राजेंद्र सिंह निर्वाण को सौंप गई फिलहाल थाने में एक एएसआई और चार कांस्टेबल का स्टाफ नियुक्त किया गया है ।एसपी मनीष कुमार ने यह कहा कि जिले के अभी सभी साइबर अपराधों के मामले इसी थाने में दर्ज होंगे और त्वरित जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित होगी उद्घाटन अवसर पर एसपी रतनलाल भार्गव सहित जिला पुलिस का पूरा अमला मौजूद रहा।यह कदम खैरथल तिजारा पुलिस की अपराध नियंत्रण पर आमजन को सुरक्षित डिजिटल वातावरण देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।साथ बढ़ते साइबर के अपराधों में भी अंकुश लगेगा।