Latest News: Loading...
खैरथल तिजारा जिले को मिला पहला साइबर थाना ,पुलिस की बड़ी पहल

खैरथल तिजारा जिले को मिला पहला साइबर थाना ,पुलिस की बड़ी पहल

खैरथल तिजारा जिले से बड़ी खबर 

अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा 

जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए खैरथल तिजारा जिला मुख्यालय पर साइबर थाना शुरू किया गया पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना कर थाने का उद्घाटन किया। और उसे जनता को समर्पित किया, नई जिम्मेदारी आरपीएस राजेंद्र सिंह निर्वाण को सौंप गई फिलहाल थाने में एक एएसआई और चार कांस्टेबल का स्टाफ नियुक्त किया गया है ।एसपी मनीष कुमार ने यह कहा कि जिले के अभी सभी साइबर अपराधों के मामले  इसी थाने में दर्ज होंगे और त्वरित जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित होगी उद्घाटन अवसर पर एसपी रतनलाल भार्गव सहित जिला पुलिस का पूरा अमला मौजूद रहा।यह कदम खैरथल तिजारा पुलिस की अपराध नियंत्रण पर आमजन को सुरक्षित डिजिटल वातावरण देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।साथ बढ़ते साइबर के अपराधों में भी अंकुश लगेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

📰 प्रगति न्यूज़

खैरथल-तिजारा एवं अलवर
ब्लॉक स्तर संवाददाताओं की आवश्यकता

आवश्यक: 2 फोटो + आधार कार्ड
(अनुभव हो तो बेहतर)

अनिल बजाज (ब्यूरो चीफ)
📞 7732988402 | WhatsApp
ताराचन्द खोयड़ावाल (संपादक)
📞 9460651434 | WhatsApp