मार्च के दौरान लोगों ने अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा पुलिस व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पुतला फूंका और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
सभा के अंत में बहन मनीषा को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व केशव सिरोहीवाल एडवोकेट (जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ), डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान) व ताराचन्द खोयड़ावाल (संस्थापक, मजदूर विकास फाउंडेशन, हेमन्त यादव (गांधी नगर), सचिन चंदेला, सत्यवीर चौधरी (चिरुनी), अशोक पटेल, रुपेश सुटवाल, ओमान्द, देवेंद्र, सतीश जांगिड़, चमन चंदेला, किसन लाल, दुलीचंद छात्रवाल, खेमराज गोठवाल सहित बड़ी संख्या में समस्त युवा शक्ति मुण्डावर ने किया।