Latest News: Loading...
तेज रफ्तार बलेनो कार शीलगांव में पलटी, बड़ा हादसा टला

तेज रफ्तार बलेनो कार शीलगांव में पलटी, बड़ा हादसा टला

अनिल बजाज, ब्यूरो चीफ खैरथल-तिजारा

मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव शीलगांव में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार बलेनो कार (HR 81B 7740) मुंडावर की ओर से आ रही थी, जो अनियंत्रित होकर लगातार दो बार पलटी खा गई।

गनीमत रही कि कार में सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, इस दौरान सड़क से गुजर रहे लगभग 5 से 7 साल के एक बच्चे को कार ने अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे को हल्की चोटें आईं, लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों और खेतों में कार्यरत लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गाड़ी में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और बच्चे को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया।

ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post