Latest News: Loading...
किशनगढ़ बास थाना पुलिस ने किया नीले ड्रम हत्याकांड का खुलासा

किशनगढ़ बास थाना पुलिस ने किया नीले ड्रम हत्याकांड का खुलासा

24 घंटे में सुलझी गुत्थी, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर डाली

किशनगढ़ बास (खैरथल-तिजारा)
किशनगढ़ बास पुलिस थाना अंतर्गत बहुचर्चित नीले ड्रम हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई और शव को नीले ड्रम में छिपाकर फेंक दिया गया।

मामला इस तरह सामने आया

कुछ दिन पूर्व आदर्श नगर, किशनगढ़ बास क्षेत्र में नीले रंग के ड्रम से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रम खोला तो अंदर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की हालत खराब थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

गिरफ्तार आरोपी

  • मृतक की पत्नी
  • पत्नी का प्रेमी

दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस का बयान

थाना अधिकारी ने बताया कि यह हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई। मृतक अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के रिश्ते में बाधा बन रहा था। इसी कारण साजिशन हत्या की गई और शव को नीले ड्रम में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post