मुण्डावर तहसीलदार को झालावाड़ प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुंडावर (प्रगति न्यूज़) डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के नेतृत्व में झालावाड़ हादसे को लेकर आज एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मुंडावर को सौंपा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व केशव सिरोहीवाल एडवोकेट, जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, खैरथल-तिजारा ने किया।

इस अवसर पर मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावाल,मेघवाल विकास समिति के ब्लॉक अध्यक्ष दुलीचंद छत्रवाल, उदयभान गुरुजी, रोहिताश थानेदार,हुकम चंद मीणा, देवराज मीणा, अनिल गुर्जर, किशन लाल (पार्षद प्रतिनिधि), ओमप्रकाश मीणा, हरपाल यादव, चमन चंदेला, सुल्तान यादव, खेमचंद गोठवाल, छगन शर्मा, राजकीय महाविद्यालय मुंडावर की टीम और समस्त मुंडावर निवासी एवं विधानसभा क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।

ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित प्रमुख माँगें रखी गईं:

  1. मृतक छात्र-छात्राओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता।
  2. प्रत्येक मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी।
  3. घायल छात्रों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और बेहतर स्वास्थ्य उपचार।
  4. प्रत्येक छात्र/छात्रा के लिए 1-1 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा।
  5. दुर्घटना से संबंधित सभी लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई।

समाजसेवियों और युवाओं ने एक स्वर में सरकार से माँग की कि वह इस दर्दनाक हादसे को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत प्रदान करे।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above