रसगन (खैरथल तिजारा),ग्राम पंचायत रसगन में जिला मुख्यालय खैरथल से हटाकर अन्यत्र ले जाने के विरोध को लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार, 20 अगस्त 2025 को सुबह 8:30 बजे आंबेडकर प्रतिमा मैदान में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से अमीलाल डांगी (अध्यक्ष श्री जाटव समाज रसगन), लक्ष्मण पंच (उपाध्यक्ष जाटव समाज रसगन), महावीर प्रसाद (सचिव जाटव समाज रसगन), राजू खटीक (उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मुंडावर), संतराम शर्मा, राजू रामानी (मुखी पूज्य सिंधी पंचायत रसगन), वीरेंद्र यादव, सुभाष शर्मा "टाइगर", घनश्याम शर्मा, वीरेंद्र यादव उपसरपंच, देवेंद्र यादव, कैलाश मावर, गंगाराम पंवार पूर्व पंच सहित समस्त ग्रामवासी शामिल रहेंगे।
ग्रामीणों ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि खैरथल जिला मुख्यालय को अन्यत्र ले जाने का विरोध प्रभावी ढंग से किया जा सके।