सोडावास | संवाददाता: देवराज मीणा
खाद बीज संघ अध्यक्ष मुंडावर रोहिताश यादव (वकील) का शनिवार को सोडावास के खाद बीज व्यापारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। व्यापारियों ने उन्हें माला पहनाकर व पारंपरिक साफा बांधकर सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह के दौरान सोडावास बाजार में उत्सव जैसा माहौल रहा। खाद बीज व्यापारियों की ओर से राजाराम यादव, भूप सिंह सैन, सतीश यादव, गुलजारीलाल, राकेश यादव, वीरेंद्र काकोड़िया, जसवंत यादव, अरुण शर्मा और सुरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने अध्यक्ष के मार्गदर्शन में खाद बीज व्यापार से जुड़ी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई और संगठन की मजबूती की दिशा में कार्य करने की बात कही।
📸 सोडावास... अध्यक्ष का स्वागत करते व्यापारी