संवाददाता: अमित कुमार, कोटकासिम
कोटकासिम, 1 अगस्त 2025 — महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ब्लॉक कोटकासिम में लाडो प्रोत्साहन योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "लाडो उत्सव" का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य योजना के लाभार्थियों को सम्मानित करना और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाना था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पर्यवेक्षक सुमन देगड़ा ने लाडो योजना की विस्तार से जानकारी दी तथा लाडो जन्म उत्सव के रूप में इस दिन को मनाया गया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता यादव, ब्लॉक सहायक विकास अधिकारी हेमेंद्र यादव, महिला पर्यवेक्षक शकुंतला वर्मा एवं अर्चना यादव, सभी साथीन, तथा लाडो योजना की लगभग 10 लाभार्थी बेटियाँ व उनके परिजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को उजागर करते हुए लाभार्थियों को लोगो युक्त गिफ्ट प्रदान किए गए, जिससे कार्यक्रम और भी प्रेरणादायक बना।
इस आयोजन ने बेटियों के सम्मान और प्रोत्साहन की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में कार्य किया और समाज को यह संदेश दिया कि बेटियाँ सिर्फ घर की नहीं, समाज की भी शान होती हैं।