बहुजन समाज पार्टी की बैठक में संगठन सुदृढ़ करने पर बल

किशनगढ़ बास (खैरथल), 20 जुलाई खैरथल जिले के किशनगढ़ बास स्थित ब्लू मून होटल में आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जोन प्रभारी बाबूलाल और जिला प्रभारी विजय मेघवाल का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन को सेक्टर और बूथ स्तर तक मज़बूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी की नीतियों और विचारधारा को आमजन तक पहुँचाने के लिए हर स्तर पर सक्रियता आवश्यक है।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हितेश रसगोन ने की। इस अवसर पर जिला महासचिव अमित पार्षद, किशनगढ़ बास अध्यक्ष पंकज देव, विधानसभा प्रभारी संजय जी, पूर्व जोन प्रभारी सीताराम गोठवाल, विधानसभा महासचिव रमेश जी, उपाध्यक्ष जयपाल जी, सचिव विष्णु जी, डॉ. ओमप्रकाश, गिर्राज जी, अशोक बौद्ध, रमेश जी, दाताराम जी, रामोतार जी, दीपक जी, महेश जी, पंडित जी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी कार्ययोजना, जनसंपर्क अभियान और संगठनात्मक विस्तार की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी को मज़बूती देने का संकल्प लिया।