🏳️ मोलावास से खालड़ा धाम के लिए चौथी डाक ध्वजा रवाना, 20 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
संवाददाता:- किशन सांवरिया, मोलावास -- हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खालड़ा धाम के लिए मोलावास गांव से मंगलवार को चौथी डाक ध्वजा यात्रा रवाना की गई। इस धार्मिक यात्रा में गांव के 20 श्रद्धालुओं का जत्था शामिल हुआ, जिन्होंने पूरे उत्साह और भक्ति के साथ खालड़ा धाम की ओर प्रस्थान किया।
🔔 पूजा-अर्चना के साथ यात्रा शुरू
डाक ध्वजा को रवाना करने से पहले गांव के बाबा लालदास मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। यात्रा को युवा नेता धाकड़ यादव, विनोद सैन, कुलदीप, दीपक अहरोदिया, देवेंद्र और सचिन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामीणों ने हर-हर महादेव और जय खालड़ा धाम के जयकारों के साथ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।
🌿 चार साल पुरानी परंपरा बनी गांव की पहचान
लेखिका दीपदीपिका मोलावास ने जानकारी दी कि यह धार्मिक यात्रा गांव के नवयुवक मंडल द्वारा चार वर्ष पहले शुरू की गई थी। तब से हर वर्ष यह परंपरा जारी है और अब यह गांव की धार्मिक आस्था और एकता का प्रतीक बन गई है।
🙏 श्रद्धालुओं में उत्साह, भक्ति के साथ उठाई डाक ध्वजा
इस बार यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में मनीष, लोकेश, महेश, सचिन, अंकित, मंजीत, पार्थ, हितेश सहित कई युवाओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ डाक ध्वजा उठाई और पैदल यात्रा करते हुए खालड़ा धाम की ओर प्रस्थान किया।