अनिल बजाज - ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा: मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती कस्बे नीमराना में आज श्री श्री 1008 सामदापीर बाबा रघुनाथ जी महाराज की पुण्य तिथि मनाई गई।
जिसमें क्षेत्र के लोगों ने आकर पूज्य श्री रघुनाथ जी महाराज को पुष्प अर्पित कर पुण्य आत्म की शांति के 2 मिनट का मौन रख मोती झील शिव मंदिर में प्रसादी बाटकर पंगत लगाकर खाना खिलाया व गरीब बच्चों को सहायतार्थ भोजन खिलाकर उनको कॉपी किताब पेनसील रबर कटर सहित घरेलू रसोई का सामान श्रद्धांजलि सुमन भेट किया गया।
इस दौरान तेजसिंह हवलदार ,सुरेश रेवाडिया,जिला अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद् कोटपुतली बहरोड़,राजू सांभरिया,जिला उपाध्यक्ष,नेतराम जिला सचिव,महिला जिला उपाध्यक्ष माया देवी,सुमेर सिंह सामरिया जिला संगठन मंत्री ,कैलाश मोरोदिया,जिला संगठन मंत्री,जयपाल सांभरिया,थावरमल थानेदार,रामसिंह ,ठेकेदार भूपसिंह,सुनीता देवी,मीरा देवी, शकुन्तला देवी,चमेली देवी,रोशनी देवी,सावित्री देवी,प्रेम देवी,माया देवी ,बनारसी देवी सहित बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहे।