खैरथल_तिजारा जिले के कोटकासिम, मुंडावर, और तिजारा क्षेत्रों में हाल ही में हुई ओलावृष्टि से फसलों में खराब हुआ। किसानों की चिंताओं को देखते हुए, जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने शनिवार को मुंडावर के ग्राम बासनी एवं सांचौर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही जिले के कोटकासिम, तिजारा, किशनगढ़ बास एवं मुंडावर क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण हुए खराबे की रिपोर्ट बनाने हेतु तहसीलदारों को निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का किया निरीक्षण।
Tara Chand Khoydawal
0
Tara Chand Khoydawal
संस्थापक:- मजदूर विकास फाउंडेशन,संपादक:- प्रगति न्यूज़,लेखक, न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें 8503000882

