Latest News: Loading latest news...
थाना मुण्डावर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत 19 लोगों पर नामजद हुआ मुकदमा दर्ज।

थाना मुण्डावर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत 19 लोगों पर नामजद हुआ मुकदमा दर्ज।

थाना मुण्डावर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत 19 लोगों पर नामजद हुआ मुकदमा दर्ज।

थाना मुण्डावर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत 19 लोगों पर नामजद हुआ मुकदमा दर्ज।


मुण्डावर तहसील के गांव मंढा में अनुसूचित जाति के परिवार के लोगों पर धारदार हथियारों से किया जानलेवा हमला घटना दिनांक 18/02/2024 सुबह 8:30 am की है जिसमें एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल राजीव गांधी  गोवर्नमेंट सामान्य अस्पताल अलवर किया रेफर

जसवंत पुत्र  बनवारी जाति अहीर

हनुमान पुत्र बनवारी जाति अहीर

ईश्वर पुत्र पतराम जाति अहीर

अशोक पुत्र रामसिंह  जाति अहीर

सोनू पुत्र मामचंद जाति अहीर 

चरण सिंह पुत्र हनुमान जाति अहीर

कैलाश पुत्र किशनलाल जाति अहीर

हरकरन पुत्र सरदार जाति अहीर

मुकेश पुत्र रोहितास  जाति अहीर

राहुल पुत्र किशनलाल  जाति अहीर

टिल्लूराम पुत्र किशनलाल जाति अहीर

सुखद पुत्र श्योदयाल जाति अहीर

महेश पुत्र मुकेश जाति अहीर

रोहित पुत्र कैलाश जाति अहीर

नरेश पुत्र कैलाश जाति अहीर 

निकिता पत्नी कैलाश जाति अहीर 

सुरेश पत्नी टिल्लूराम जाति अहीर

सोनम पत्नी मुकेश जाति अहीर

बिल्ला पत्नी सरदार सिंह जाति अहीर

रास्ते में जलभराव के कारण मामूली कहासुनी पर उक्त लोगों के द्वारा जातिगत टिप्पणी गालीगलौच की,अनुसूचित परिवार के लोगों द्वारा मना करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडों सरियों धारदार हथियारों से उक्त लोगों ने दलित परिवार के लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया कई लोगों पर गंभीर चोटें आई व एक 90 वर्षीय बुजर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अलवर राजकीय सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया जिसका जिसका इलाज अभी जारी है



Post a Comment

और नया पुराने