ग्राम पंचायत हरसोली के ग्राम विकास अधिकारी की मनमर्जी की वजह से अजय कुमार डेड वर्ष से है परेशान मजदूर विकास फाउंडेशन की सहायता से उच्च अधिकारी को लिखित में भेजा पत्र
श्री अजय कुमार गांव हरसोली के ही रहने वाले है उन्होंने ग्राम पंचायत में करीब डेड वर्ष पहले अपने घर का पट्टा बनवाने हेतु आवेदन किया था सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के बावजूद भी उन्हें उनके घर का आज दिनांक तक पट्टा जारी नही किया गया कई बार पंचायत कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद भी नही किया जा रहा है कार्य अजय कुमार के पिता व माता भी कार्यालय में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी कई बार गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन फिर भी कार्य नही किया जा रहा है
अजय कुमार जी का कहना है मैं और मेरे परिवार की आर्थिक स्तिथि सही नही है और पंचायत कार्यालय के कर्मचारी के द्वारा पट्टा बनवाने के एवज में रुपयों की मांग की जा रही है मेरे द्वारा इनकी मांग पूरी नही की जा सकती है मुझे अपने परिवार चलाने में ही बहुत सी दिक्कत आती है और इनकी मांगे कैसे पूरी की जाए पैसों की वजह से ही मेरा कार्य नही किया जा रहा इस लिए मैने मजदूर विकास फाउंडेशन के सहयोग से उच्च अधिकरियों को एक पत्र भेजा है आगे जो भी कार्यवाही की जाएगी वो फाउंडेशन के दिशा निर्देशों के अनुसार की जाएगी।
निशक्त,मजदूर, श्रमिक व असहाय आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कार्य करता है कोई भी कर्मचारी अपने कार्यो लापरवाही या जानबूझ कर लोगों को परेशान करता है तो उसकी शिकायत संबंधित उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाता है और फिर भी कोई कार्य नही करते हैं तो Foundation सभी संवैधानिक तरीकों को अपना कर पीड़ित लोगों को न्याय दिलवाने के कार्य करता है
Founder & President
Majdoor Vikash Foundation
