मुण्डावर पंचायत समिति के ग्राम सिहाली खुर्द में जल जीवन मिशन (JJM) योजना के तहत हर घर तक नल कनेक्शन तो दे दिए गए हैं, लेकिन नियमित व सुचारु पानी की आपूर्ति न होने से ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पानी सप्लाई के लिए लगाए गए कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं और समय पर पानी नहीं छोड़ते, जिससे कई दिनों तक घरों में पानी की किल्लत बनी रहती है।
महिलाओं का कहना है कि जब वे पानी की आपूर्ति को लेकर सवाल करती हैं या शिकायत करती हैं, तो संबंधित कर्मचारी उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है और खुलेआम धमकियां देता है। आरोप है कि कर्मचारी यह कहता है कि “जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, जहां शिकायत करनी है कर दो।” इस तरह के बयान न केवल महिलाओं का अपमान हैं, बल्कि सरकारी योजना की छवि को भी धूमिल करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि JJM योजना का उद्देश्य हर घर तक सुरक्षित पेयजल पहुंचाना है, लेकिन लापरवाही और मनमानी के कारण योजना का लाभ पूरी तरह नहीं मिल पा रहा। गांव की महिलाएं दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं, जिससे दैनिक कार्य और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और महिलाओं को धमकाने जैसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि जल जीवन मिशन का वास्तविक लाभ गांव तक पहुंच सके।

