मुण्डावर, मुण्डावर स्थित सैनिक विश्राम गृह में सोमवार, 12 जनवरी को पूर्व सैनिक लीग के तत्वावधान में निशुल्क मेडिकल जांच शिविर एवं वीर नारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खैरथल-तिजारा पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन हजारीलाल गुर्जर ने की।
निशुल्क मेडिकल जांच शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ, जो सिग्नेचर हॉस्पिटल, गुरुग्राम के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एवं आम नागरिकों सहित कुल 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही विभिन्न रोगों से संबंधित चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक स्वास्थ्य जानकारियां भी उपलब्ध कराई गईं।कार्यक्रम के दूसरे चरण में दोपहर 12:15 बजे वीर नारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर एवं सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके त्याग, साहस और अतुलनीय योगदान को नमन किया गया।
आयोजकों ने अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों एवं आमजन से कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की। समारोह के दौरान पत्रकारों एवं समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया। इसी क्रम में मजदूर विकास फाउंडेशन एवं प्रगति न्यूज़ के संस्थापक ताराचन्द खोयडावाल व सह-संस्थापक सविता देवी को भी पूर्व सैनिक लीग द्वारा शॉल एवं सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।




