Latest News: Loading latest news...
जिला परिषद सीईओ ने जलग्रहण विकास कार्यों का किया निरीक्षण
📲 Install / Download App

जिला परिषद सीईओ ने जलग्रहण विकास कार्यों का किया निरीक्षण

जिला परिषद सीईओ ने जलग्रहण विकास कार्यों का किया निरीक्षण
खैरथल-तिजारा, 14 जनवरी। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत पंचायत समिति मुंडावर की ग्राम पंचायत नंगली ओझा एवं बड़ली में जलग्रहण विकास विभाग द्वारा कराए जा रहे जल संरक्षण कार्यों का जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सालुखे गौरव रविंद्र  ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर निर्माण, एनीकट निर्माण, फार्म पॉन्ड निर्माण एवं वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

सीईओ ने ग्राम नंगली ओझा में किए गए मॉडल प्लांटेशन कार्य तथा ग्राम पंचायत बड़ली में चारागाह विकास कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण में पाया गया कि लगाए गए लगभग सभी पौधे जीवित हैं, जिस पर सीईओ ने संबंधित विभाग एवं ग्राम पंचायत की सराहना की। साथ ही दोनों स्थलों पर आमजन की सुविधा एवं कार्यों के संरक्षण हेतु भ्रमण पथ (ट्रैक) निर्माण करवाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ग्राम नंगली ओझा में किए गए नवाचारात्मक कार्य ‘सूखे कुएं की जल पुनर्भरण संरचना’ का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर सीईओ ने निर्देश दिए कि जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आमजन एवं विभिन्न सरकारी विभागों के आपसी समन्वय से इस प्रकार के अधिकाधिक नवाचारात्मक कार्य किए जाना आवश्यक है, जिससे भूजल स्तर में सुधार हो सके।

निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता क्षत्रपाल यादव, कनिष्ठ अभियंता राहुल चौधरी एवं सुरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत प्रशासक धर्मेंद्र चौधरी, करतार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434