अब साल में 100 दिन के बजाय मिलेगी 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी
ईआरसीपी को मिली रफ्तार, खैरथल–अलवर में ₹2200 करोड़ के जल कार्य स्वीकृत: मंत्री कन्हैयालाल
खैरथल में आवास व स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मिला लाभ, मंत्रियों ने सौंपे चेक व आवास की चाबी
खैरथल-तिजारा, 13 जनवरी। खैरथल क्षेत्र में मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में 276.67 करोड़ रुपये लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, पेयजल परियोजना, एसटीपी निर्माण तथा अन्य आधारभूत विकास से जुड़े कार्य शामिल रहे। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने किशनगढ़ बास क्षेत्र के गहणकर गांव स्थित बाबा कमलनाथ आश्रम में बाबा कमलनाथ की प्रतिमा के आगे धोक लगाकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की मनोकामना की।
केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कहा कि जनसेवा और क्षेत्रीय विकास ही उनकी प्राथमिकता है। वर्ष 2025 में वे कई बार खैरथल आए और नियमित रूप से क्षेत्र में कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से संवाद किया। उन्होंने बताया कि उनकी आठ विधानसभाएं हैं और प्रत्येक विधानसभा में नियमित रूप से पहुंचकर जनसमस्याओं के समाधान का प्रयास किया है।
उन्होंने बताया कि वे पिछले 20 सप्ताह से लगातार फेसबुक के माध्यम से साप्ताहिक पत्र लिखकर क्षेत्र की विकास योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शिलान्यास से लेकर उद्घाटन तक कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में पूर्व में किशनगढ़ बास में ₹130 करोड़ तथा आज खैरथल में ₹276 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
वीबी-जी राम जी' ऐतिहासिक पहल
मनरेगा को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर स्पष्ट करते हुए केंद्रीय वन मंत्री ने बताया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए 'विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम, 2025' को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह कानून पुरानी मनरेगा योजना का परिष्कृत रूप है, जो भ्रष्टाचार और लेटलतीफी जैसी कमियों को जड़ से समाप्त कर देगा।
उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को साल में 100 के स्थान पर 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी दी जाएगी। इस योजना के तहत अब केवल कच्चे काम नहीं होंगे, बल्कि जल संसाधन और पक्की सड़कों जैसी स्थायी संपत्तियों का निर्माण होगा, जिससे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी पारदर्शिता है, जिसमें जियो-टैगिंग के माध्यम से कार्यों की निगरानी होगी। उन्होंने कहा कि योजना में श्रमिकों के हितों का ध्यान रखते हुए साप्ताहिक भुगतान को अनिवार्य किया गया है और देरी होने पर स्वतः मुआवजे का कड़ा प्रावधान रखा गया है। अब ग्राम सभाओं के माध्यम से कार्यों का चयन होगा, पंचायतें योजनाएं बनाएंगी और पीएम गति शक्ति पोर्टल से जियो-मैपिंग कर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। समय पर भुगतान, महिला, दिव्यांग और वंचित वर्गों को प्राथमिकता तथा एससी-एसटी परिवारों की व्यक्तिगत परिसंपत्तियों का वीबी जी राम जी के तहत निर्माण का प्रावधान सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
खैरथल के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ₹15 करोड़ की लागत से खैरथल रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है तथा गरीब रथ, मंडोर और जैसलमेर एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। सड़कों की कनेक्टिविटी, औद्योगिक व मैन्युफैक्चरिंग हब, मेडिकल कॉलेज और खेल अधोसंरचना के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। संसद क्षेत्र में हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, विभिन्न क्षेत्रों में खेल स्टेडियम और खैरथल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती अकादमी की योजना भी प्रस्तावित है, उन्होंने कुश्ती अकादमी को इसी वर्ष पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री यादव ने विश्वास दिलाया कि राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार मिलकर खैरथल व पूरे जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव-गांव तक विकास पहुंचाना, रोजगार सृजन करना और पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से जनता की सेवा करना है।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि सरकार ने राजस्थान में लंबित पड़ी ईआरसीपी जैसी महत्वाकांक्षी जल परियोजना को मात्र छह माह में गति मिली। लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना में अब तक 24 हजार करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। अलवर एवं खैरथल जिले के लिए पेयजल एवं औद्योगिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लगभग 2200 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिन पर शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा। अकेले खैरथल विधानसभा क्षेत्र में बीते दो वर्षों में लगभग 277 करोड़ रुपये के जलापूर्ति कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिनका लाभ आगामी वर्षो में आमजन को मिलेगा।
उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि रुके कार्यों को अब तेजी से पूरा किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए सैकड़ों इंजीनियरों एवं दर्जनों ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी एक वर्ष में अलवर जिले में जल जीवन मिशन के सभी लंबित कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
कार्यक्रम में खैरथल व अलवर जिले को औद्योगिक विकास, पर्यावरण संरक्षण और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर खैरथल को पेयजल, उद्योग, रोजगार और सतत विकास के क्षेत्र में एक आदर्श जिला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
होटल ग्रीनलैंड खैरथल जिले में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए रेल, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और न्यायिक सुविधाओं कि दिशा में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के प्रयासों से चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि खैरथल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हैं, ऐसे में यहां से गुजरने वाली रात्रिकालीन ट्रेन का खैरथल में ठहराव सुनिश्चित किए जाने की मांग की। साथ ही लीलाशाह और बल्लभग्राम की कुटिया पर प्रतिदिन दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अंडरपास एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की मांग की।
रामहेत यादव ने कहा कि खैरथल व किशनगढ़ बास क्षेत्र में गंभीर पेयजल समस्या रही है, जिसके लिए सरकार द्वारा पेयजल परियोजनाओं को स्वीकृत कर कार्य किया जा रहा है जिससे आगामी वर्षों में इस समस्या से निजात मिल सकेगी तथा खैरथल में 60 घंटे की जगह 24 घंटे में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने खैरथल में लंबे समय से लगने वाले जाम और बाइपास की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम से बाइपास निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है, जो लगभग छह माह में पूर्ण होगा। इससे यातायात जाम से राहत मिलेगी और मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में सुविधा होगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राज्य सरकार और सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी खैरथल की जनता की समस्याओं को मजबूती से सरकार के समक्ष रखते रहेंगे।
खैरथल में आवास व स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मिला लाभ, मंत्रियों ने सौंपे चेक व आवास की चाबी
कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री कन्हैयालाल के कर-कमलों से प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम चरण में पूर्ण आवास कर चुके लाभार्थी को आवास की चाबी सौंपी गई, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (प्रथम चरण) के अंतर्गत अपना आवास पूर्ण कर चुकीं वार्ड संख्या 12 निवासी श्रीमती कृष्णा देवी पत्नी श्री रम्मजूलाल को आवास की चाबी प्रदान की गई। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत प्रथम किस्त (₹50,000) प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में वार्ड संख्या 34 गौरव पथ निवासी श्रीमती हजो देवी, वार्ड संख्या 20 सुभाष नगर निवासी श्री सुभाष, वार्ड संख्या 24 निवासी श्री राम रतन, हनुमान पहाड़ी निवासी श्रीमती प्रेमलता तथा वार्ड संख्या 05 निवासी श्रीमती सुमन देवी शामिल हैं।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त (₹15,000) प्राप्त कर चुके लाभार्थियों में अम्बेडकर सर्किल निवासी श्रीमती सीमा देवी, वार्ड संख्या 10 पाटनिया मोहल्ला निवासी श्रीमती सुमन देवी तथा अम्बेडकर सर्किल निवासी श्रीमती रोशनी देवी को चेक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मंत्रियों ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। आवास, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता से जुड़ी ये योजनाएं गरीब, श्रमिक एवं जरूरतमंद परिवारों के जीवन में स्थायित्व और सम्मान ला रही हैं।
विभिन्न विभागों के निम्न कार्य का केंद्रीय पर्यावरण मंत्री एवं राज्य जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री द्वारा किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास
नगर परिषद खैरथल, जिला खैरथल-तिजारा क्षेत्र में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (STP) निर्माण कार्य 5 करोड़ 18 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा। इस प्लांट के निर्माण से प्रतिदिन निकलने वाले गंदे पानी को प्रोसेस कर सिंचाई/औद्योगिक इकाइयों में उपयोग में लिया जा सकेगा, जिससे आबादी को गंदे पानी के एकत्रित होने की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा न्यू बाइपास रोड से ओम शांति ब्रह्मकुमारी भवन तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य 45.19 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सीसी सड़क एवं नाली निर्माण के कुल 168 कार्य 19.39 करोड़ रुपये की लागत से कराए जाएंगे, जिससे वार्डवासियों को पक्की व स्वच्छ गलियों की सुविधा उपलब्ध होगी।
नगर परिषद क्षेत्र में लोकार्पण कार्यों के अंतर्गत सीसी सड़क निर्माण कार्य राज ब्रिक्स से खैरथल फार्मेसी कॉलेज तक 46.05 लाख रुपये, वीरसिंह के मकान से गोपाल गद्दे वाले के मकान तक (वार्ड नंबर 25) 41.55 लाख रुपये, सिवाना रोड से गिर्राज वकील, पुरुषोत्तम भगत एवं जॉइंट हाउस (वार्ड नंबर 16) तक 28.90 लाख रुपये, गौरव पथ से सुभाष कॉम्प्लेक्स तक (वार्ड नंबर 34) 23.41 लाख रुपये, श्मशान घाट के पीछे भुड़ावली (वार्ड नंबर 05) में 21.69 लाख रुपये तथा रमाकांत के मकान से बालकराम एवं लालाराम एईएन के मकान तक एवं उदयभान के मकान के पास (वार्ड नंबर 18) 20.37 लाख रुपये की लागत से कराए जाएंगे। नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सीसी सड़क एवं नाली निर्माण के कुल 120 कार्य 16.28 करोड़ लाख रुपये की लागत से पूर्ण किए जाएंगे।
राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (RSRDC) द्वारा किशनगढ़-खैरथल-कोटकासिम सड़क पर रेलवे किमी 47/1-2 पर स्थित एलसी-93 के निकट आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण कार्य 50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस ओवरब्रिज के पूर्ण होने से नगर परिषद खैरथल क्षेत्र में आबादी एवं मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों को राहत मिलेगी, रेलवे फाटक बंद रहने से लगने वाले जाम की समस्या का स्थायी समाधान होगा तथा समय की बचत के साथ यातायात सुगम बनेगा। इससे किशनगढ़ बास, बास कृपाल नगर, नूरनगर, खैरथल, मातौर, ततारपुर, बानसूर, बहरोड़ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिलेगा और व्यावसायिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED), खैरथल-तिजारा द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड के अंतर्गत पुनर्गठित खैरथल शहरी जल योजना के पेयजल संबंधी निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इस पर कुल 47.58 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित है। इन कार्यों से संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ होगी तथा प्रत्येक घर में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, जिससे किसी भी मौसम में पेयजल किल्लत नहीं रहेगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD), खैरथल-तिजारा के अंतर्गत खैरथल से शेखपुर (तिजारा) वाया बघेरी कलां, माछरोली, बीबीरानी, जोडिया (MDR-318) तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 61.50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, उक्त कार्य करवाए जाने से नगर परिषद खैरथल को औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी से सीधा जोड़ा जाकर व्यावसायिक गतिविधियां कम समय एवं कम लागत में किए जाने की सुविधा प्राप्त होगी तथा किरवारी, जटियाना, बघेरी कलां, माछरोली, बीबीरानी, जोडिया गांव एवं अन्य लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्र सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं से लाभान्वित होंगे। इसी मार्ग पर पेहल से टपुकडा वाया खैरथल, बघेरी कलां, माछरोली, दोलतपुर, बीबीरानी, जोडिया, बिनोलिया, बिछाला, हमीरका-गोतोली-मिलकपुर तुर्क (MDR-318) तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 35.64 करोड़ लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा जिससे यह क्षेत्र सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं से लाभान्वित होगा। ग्राम इस्माईलपुर में ईसाक के घर से सरकारी अस्पताल तक अटल प्रगति पथ निर्माण कार्य 2 करोड़ रुपये की लागत से होगा।
इसके अतिरिक्त किशनगढ़-खैरथल-बानसूर-कोटकासिम सड़क (MDR-25) पर खैरथल कस्बे में बाबा बंदा सिंह बहादुर बाइपास निर्माण कार्य 7 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे किशनगढ़ बास, बानसूर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का आवागमन सुगम होने से समय बचत तथा खैरथल क्षेत्र में भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति से निजात मिलेगी तथा यातायात सुगम होगा। वहीं CRIF योजना वर्ष 2025-26 के अंतर्गत सड़क सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य MDR-198 विजय मंदिर-पड़ीसल-घाटला-खैरथल-हरसौली-अजरका तक 30 करोड़ लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। इससे क्षेत्रीय आवागमन, व्यापार एवं विकास को नई गति मिलेगी।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, कठूमर विधायक रमेश खींची, जिला अध्यक्ष अलवर उत्तर महासिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष अलवर दक्षिण अशोक गुप्ता, पूर्व विधायक अलवर बनवारी लाल सिंघल, पूर्व विधायक तिजारा मामन सिंह, बन्नाराम मीणा रामकिशन मेघवाल, सरस डेयरी अध्यक्ष नितिन सांगवान, कोटकासिम प्रधान संता देवी, महेश गुप्ता, इंद्र यादव, पूर्व सभापति अशोक डाटा, उपसभापति वरुण डाटा, राजेश बटवाडा, अनूप यादव, पवन यादव, रमेश रावत, रामनिवास, सीमा जाटव, मनीष शर्मा, सुभाष जांगिड़, रामबाबू जाटव, सरदार बलबीर सिंह, नरेश भड़ाना, निलेश खंडेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं प्रबुद्ध गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा किया गया।
