बलराम यादव ने बताया कि इन फॉर्मों में मोबाइल नंबर, तारीख का अभाव है तथा एक ही पेन और एक जैसी लिखावट में भरे गए फॉर्म मिले हैं, जिससे बड़े पैमाने पर वोट कटवाने की साजिश की आशंका जताई जा रही है।
इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव एवं जिला परिषद खैरथल–तिजारा के नेता प्रतिपक्ष ने जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
बलराम यादव ने कहा कि
“राहुल गांधी द्वारा भाजपा पर लगाए गए वोट चोरी के आरोप आज सच साबित होते नजर आ रहे हैं। मैं हर कांग्रेस वोटर के साथ खड़ा हूं और किसी भी सूरत में वोट नहीं कटने दूंगा।”
उन्होंने आम मतदाताओं से अपील की कि 22 जनवरी तक अपने संबंधित BLO से संपर्क में रहें, अपने मतदाता विवरण की जांच करें और किसी भी प्रकार की वोट चोरी से सतर्क रहें।
कांग्रेस ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।