Latest News: Loading latest news...
बड़ा आरोप: 25 हजार फर्जी फॉर्म-7 पकड़े जाने का दावा, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से की शिकायत
📲 Install / Download App

बड़ा आरोप: 25 हजार फर्जी फॉर्म-7 पकड़े जाने का दावा, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से की शिकायत

खैरथल–तिजारा, कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव ने दावा किया कि अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन विभाग में लगभग 25 हजार फर्जी फॉर्म-7 पकड़े गए हैं।

बलराम यादव ने बताया कि इन फॉर्मों में मोबाइल नंबर, तारीख का अभाव है तथा एक ही पेन और एक जैसी लिखावट में भरे गए फॉर्म मिले हैं, जिससे बड़े पैमाने पर वोट कटवाने की साजिश की आशंका जताई जा रही है।

इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव एवं जिला परिषद खैरथल–तिजारा के नेता प्रतिपक्ष ने जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

बलराम यादव ने कहा कि

“राहुल गांधी द्वारा भाजपा पर लगाए गए वोट चोरी के आरोप आज सच साबित होते नजर आ रहे हैं। मैं हर कांग्रेस वोटर के साथ खड़ा हूं और किसी भी सूरत में वोट नहीं कटने दूंगा।”

उन्होंने आम मतदाताओं से अपील की कि 22 जनवरी तक अपने संबंधित BLO से संपर्क में रहें, अपने मतदाता विवरण की जांच करें और किसी भी प्रकार की वोट चोरी से सतर्क रहें।

कांग्रेस ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने
💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434