पाटन अहीर (कोटकासिम), खैरथल तिजारा, राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी एवं खेलकूद गतिविधियों का आयोजन श्री प्रकाश राव प्रा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), पाटन अहीर, कोटकासिम, अलवर (राज.) में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के माननीय चेयरमैन श्री संदीप यादव जी द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने आईटीआई उपरांत सरकारी रोजगार के अवसरों, कौशल आधारित शिक्षा के महत्व एवं आईटीआई से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विद्यार्थियों के साथ साझा कीं।
कार्यक्रम का संचालन (मजदूर विकास फाउंडेशन के प्रतिनिधि) अधीक्षक श्री कप्तान सिंह जी ने किया। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की जानकारी देते हुए स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादायक सुविचार प्रस्तुत किए, जिससे विद्यार्थियों में ऊर्जा व उत्साह का संचार हुआ।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के साथ-साथ राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पाटन अहीर की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए व्यावसायिक मॉडलों एवं कौशल प्रदर्शनों को सराहना मिली।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।



