अलवर,ग्रामीण इलाकों में उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से, लूपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन और राजस्थान सरकार की संयुक्त पहल के तहत आज बालेटा कस्बे के भण्डोडी उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 78 से अधिक मरीजों को व्यापक चिकित्सा जांच और परामर्श का लाभ मिला।
लूपिन फाउंडेशन के जिला प्रबंधक श्री रवि दाधीच ने बताया कि यह शिविर राजस्थान में गैर-संचारी बीमारियों (एनसीडी) जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, श्वास संबंधी रोगों आदि की रोकथाम और प्रबंधन हेतु चलाए जा रहे साझा कार्यक्रम का हिस्सा है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य मोबाइल मेडिकल वैन और प्रशिक्षित टीमों के जरिए दूरदराज के गांवों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।"
शिविर में लूपिन की मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा उन्नत जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। रोगियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, सीबीसी (रक्त परीक्षण), स्पाइरोमीटर टेस्ट (फेफड़ों की कार्यक्षमता), एक्स-रे और ईसीजी जैसी जटिल जांचें निःशुल्क की गईं। जांच के उपरांत, चिकित्सकों द्वारा तत्काल परामर्श एवं आवश्यक दवाएं भी प्रदान की गईं।
शिविर का नेतृत्व कर रहे डॉ. करण यादव के अनुसार, "ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अक्सर छोटी-छोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में गंभीर रूप ले लेती हैं। ऐसे शिविरों से न सिर्फ बीमारी का शीघ्र पता चलता है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।"
इस अवसर पर फाउंडेशन की कार्यकारी अधिकारी श्रुति पांडे, डीईओ राजेश सैनी, तकनीकी स्टाफ के रूप में रेडियोग्राफर राहुल आर्यन, लैब टेक विक्की पांडे, स्पाइरो टेक पुष्पा यादव, ईसीजी टेक पूनम, जीएनएम मनीषा और एएनएम निकिता कुमारी सहित पूरी टीम मौजूद रही। स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी मुकेश कुमार ने शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें शहर जाए बिना ही विशेषज्ञ जांच और सलाह मिल गई, जिससे समय और धन दोनों की बचत हुई। लूपिन फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए किए जा रहे ऐसे प्रयास सही मायनों में 'स्वास्थ्य ही धन है' की उक्ति को चरितार्थ करते हैं।

