खैरथल-तिजारा, 20 जनवरी। जीआरएएम-2026 (Global Rajasthan Agri-Tech Meet-2026) के तहत प्रत्येक गिरदावर सर्किल विशेष शिविरों का आयोजन 23 तारीख से किया जाएगा। विशेष शिविरों के प्रथम दिन 23 जनवरी को मुंडावर तहसील के अंबेडकर भवन, किशनगढ़ बास तहसील के अटल सेवा केंद्र, तिजारा तहसील के पंचायत समिति परिसर, टपूकड़ा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटकासिम तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरसोली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल की ग्राम पंचायत नूरनगर के अटल सेवा केंद्र में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उक्त विशेष शिविर प्रत्येक गिरदावर वृत्त पर प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होंगे। शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, पीएम किसान निधि से संबंधित कार्य, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्व सहित संबंधित विभागों की सहभागिता रहेगी।
इन शिविरों के माध्यम से कृषकों, पशुपालकों एवं ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने से संबंधित कार्य किए जाएंगे। शिविरों का उद्देश्य विभिन्न विभागों की योजनाओं को एक ही मंच पर उपलब्ध कराकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को त्वरित एवं प्रभावी सेवाएं प्रदान करना है।
