खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग,जयपुर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल तिजारा डॉ अरविंद गेट के निर्देशानुसार सदर बाजार,भिवाड़ी में खाद्य लाइसेंस एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय दिनांक 19.1.2026 प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। 12 लाख रुपए से कम वार्षिक टर्नओवर वाले छोटे कारोबारीयो को फोटो व पहचान पत्र, 12 लाख से अधिक टर्नओवर वालों को जीएसटी पंजीयन, दुकान स्वामित्व प्रमाण पत्र, पैन कार्ड व पहचान पत्र लाना होगा। निर्माण इकाइयों को उपकरण सूची, पानी की जांच रिपोर्ट व इकाई के फोटो लाने होंगेl
फूड लाइसेंस एवं पंजीयन शिविर का आयोजन
Tara Chand Khoydawal
0
Tara Chand Khoydawal
संस्थापक:- मजदूर विकास फाउंडेशन,संपादक:- प्रगति न्यूज़,लेखक, न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें 8503000882
