बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पालनहार योजना से संबंधित 2651 पालनहार बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र संबंधित विद्यालयों से जारी करवाकर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कार्यालयों को भिजवाए जाएं, जिससे बच्चों का सत्यापन कार्य किया जा सके।
इसके साथ ही निर्देश दिए गए कि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को अध्ययन प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करवाने हेतु प्रेरित किया जाए। यह संपूर्ण कार्य 28 जनवरी 2026 तक ही किया जाना है, अतः सभी संबंधित अधिकारी समयबद्ध रूप से कार्य सुनिश्चित करें।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे 28 जनवरी 2026 तक शत-प्रतिशत बच्चों का नवीनीकरण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारी (SDM) को अपने-अपने कार्यालयों में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की बैठकें आयोजित कर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करवाएं जाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजना के लाभ पात्र बच्चों तक समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए।
