Latest News: Loading latest news...
मुंडावर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर उठे सवाल, दुकानदारों में रोष
📲 Install / Download App

मुंडावर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर उठे सवाल, दुकानदारों में रोष

मुंडावर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर उठे सवाल, दुकानदारों में रोष
मुंडावर कस्बे में नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा झमेरी पुलिया से एसडीएम कोर्ट तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन ने कार्रवाई में समानता नहीं बरती और कुछ दुकानदारों के साथ कथित रूप से सोतेला व्यवहार किया गया, जिससे क्षेत्र में असंतोष का माहौल बन गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका प्रशासन द्वारा पूर्व में सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर समझाइश दी गई थी कि वे सड़क के दोनों ओर पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित नालों की सीमा के भीतर ही अपनी दुकानों का संचालन करें। नोटिस के बाद कई जिम्मेदार दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटाकर नियमों का पालन किया, लेकिन इसके बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा अब भी खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है।

इस स्थिति से नियमों का पालन करने वाले दुकानदारों में नाराजगी है। उनका कहना है कि यदि नियम सभी के लिए समान हैं, तो कार्रवाई भी सभी पर एक समान होनी चाहिए। प्रशासन द्वारा चुनिंदा दुकानदारों पर ही कार्रवाई किए जाने से विरोधाभास की भावना उत्पन्न हो गई है।

इसके अतिरिक्त एसबीआई बैंक से तहसील की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण होने से आमजन एवं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संकरे मार्ग के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।

स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों ने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण के विरुद्ध निष्पक्ष, पारदर्शी और समान कार्रवाई की जाए, ताकि कस्बे में व्यवस्था बनी रहे और किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव न हो।

Post a Comment

और नया पुराने
💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434