खैरथल–तिजारा, 19 जनवरी | निदेशालय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण, राजस्थान जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में जिले में लगभग 625 पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स के जीवित प्रमाण पत्र (Life Certificate) अब तक अपडेट नहीं हुए हैं।
कोषाधिकारी कार्यालय खैरथल–तिजारा द्वारा बताया गया है कि जिन पेंशनरों अथवा पारिवारिक पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र लंबित हैं, वे शीघ्र अति शीघ्र अपना जीवित प्रमाण पत्र संबंधित कोष कार्यालय / उपकोष कार्यालय में अथवा ऑनलाइन माध्यम से अपडेट कराना सुनिश्चित करें।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जीवित प्रमाण पत्र के अभाव में पेंशन रोकी जा सकती है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की स्वयं की होगी।
