Latest News: Loading latest news...
अलवर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का बड़ा फैसला
📲 Install / Download App

अलवर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का बड़ा फैसला

अलवर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने एक महत्वपूर्ण फैसले में इंडसइंड बैंक को सेवा दोष का दोषी ठहराया है। आयोग के अध्यक्ष के.के. अग्रवाल ने यह फैसला सुनाते हुए अलवर स्कीम निवासी पीड़ित आनंद जैन को बड़ी राहत दी है।

मामले के अनुसार, आनंद जैन के बैंक खाते से 6 लाख 89 हजार 992 रुपये अज्ञात खातों में ट्रांसफर हो गए थे। पीड़ित ने तत्काल बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना दी, लेकिन शिकायत के दौरान भी बैंक प्रबंधक के सामने खाते से राशि ट्रांसफर होती रही। इसके बावजूद बैंक न तो खाता फ्रीज कर सका और न ही ट्रांसफर हुई राशि वापस मंगाने में कोई प्रभावी कदम उठा। बैंक ने पीड़ित को केवल साइबर थाने में दर्ज मामले के आधार पर राहत लेने की सलाह दी।

आयोग ने इसे स्पष्ट रूप से बैंक की सेवा में गंभीर लापरवाही माना और इंडसइंड बैंक को आदेश दिया कि वह 6,89,992 रुपये ब्याज सहित लौटाए। इसके अलावा मानसिक प्रताड़ना के लिए 1 लाख रुपये तथा परिवाद व्यय के रूप में 11 हजार रुपये भी अगले 45 दिनों में अदा करे। इस फैसले से अब पीड़ित आनंद जैन को न्याय और राहत मिलेगी।

Post a Comment

और नया पुराने
💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434