मुण्डावर उपखण्ड के गांव दरबारपुर निवासी शिक्षाविद एवं गांधीवादी विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा का शोध पत्र "नारी शक्ति वंदन अधिनियम : महिलाओं के राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिकोत्थान की दिशा में एक सार्थक प्रयास" विषय पर अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका रिसर्च रिइंफोर्समेंट में प्रकाशित हुआ है। इस शोध पत्र में डॉ. डी. आर. शर्मा के द्वारा उल्लेख किया गया है कि केंद्र सरकार के द्वारा पारित नारी शक्ति वंदन अधिनियम यथार्थ के धरातल पर लागू होने से महिलाओं की सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति में क्रांतिकारी परिवर्तन दृष्टिगोचर होंगे। इसके माध्यम से एक निश्चित संख्या में महिलाएं सदन में चुनकर आएंगी और महिलाओं के अधिकारों के लिए बातों को रखा जाएगा। महिलाओं के हित में कानून बनेंगे, जिसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे। इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब-जब महिलाओं को समान अवसर उपलब्ध कराए गए हैं, उनके द्वारा समाज और राष्ट्र को नवीन दिशा दिखाई गई है। एक सुंदर संसार की रचना में महिलाओं के द्वारा उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया जाता है। डॉ. शर्मा के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और कॉलेज स्तरीय विद्यार्थियों के लिए राजनीति विज्ञान विषय पर अनेक पुस्तकों का प्रकाशन किया जा चुका है और इनके शोध पत्र समय-समय पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में छपते रहते हैं। डॉ. शर्मा के द्वारा इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय का संचालन भी किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र की प्रतिभावान छात्राओं के सर्वांगीण विकास के समुचित अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
डॉ. डी. आर. शर्मा का शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका में प्रकाशित
Tara Chand Khoydawal
0
Tara Chand Khoydawal
संस्थापक:- मजदूर विकास फाउंडेशन,संपादक:- प्रगति न्यूज़,लेखक, न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें 8503000882
