भिवाड़ी/खैरथल-तिजारा, 4 दिसंबर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय, जयपुर की विज्ञप्तियों के संदर्भ में जिला भिवाड़ी के लिए कांस्टेबल (सामान्य/चालक) पदों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा (PET/PST) का आयोजन 12 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में प्रातः 5:00 बजे से प्रारम्भ होगी।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने बताया कि जिले के पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर परीक्षा स्थल पर उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को अपने साथ विज्ञप्ति क्रमांक 1360 (दिनांक 09.04.2025) के बिंदु संख्या 16 में उल्लेखित सभी प्रमाण-पत्र, वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ कॉल लेटर, स्वप्रमाणित छायाप्रतियां, पासपोर्ट आकार के आठ फोटो, अधिकृत चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण-पत्र तथा प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए उपस्थित होना अनिवार्य है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश
• EWS प्रमाण पत्र— आवेदन तिथि से पूर्व के वित्तीय वर्ष (2024-25) की आय के आधार पर ऑनलाइन जारी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
• इनकम एंड एसेट सर्टिफिकेट— सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिपत्र दिनांक 06.05.2022 के अनुसार शपथ पत्र के आधार पर पूर्व में जारी Income & Asset Certificate अधिकतम तीन वर्ष के लिए वैध माना जाएगा।
• आरक्षित वर्ग प्रमाण-पत्र— विभागीय दिशा-निर्देश 09.09.2015 के अनुसार एससी/एसटी अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र जीवनपर्यंत वैध होंगे, जबकि ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए ‘नॉन क्रीमी लेयर’ संबंधी शपथ पत्र तीन वर्ष के लिए मान्य रहेगा।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने सभी अभ्यर्थियों से निर्धारित निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए समय पर परीक्षा में उपस्थित होने की अपील की है।
&w=752&h=564&format=webp&quality=medium)