मतदाता इस प्रकार ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं गणना प्रपत्र
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत जिले में मतदाता सूची को नवीनतम एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संकलन कार्य किया जा रहा है। नागरिक स्वयं भी यह कार्य ऑनलाइन माध्यम से सरलता से कर सकते हैं। इसके लिए मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर अथवा आयोग द्वारा जारी क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे पोर्टल पर पहुंच सकते हैं। वेबसाइट के Services सेक्शन में SIR-2026 पर क्लिक करने पर दो विकल्प दिखाई देंगे। सबसे पहले Search Your Name in Last SIR विकल्प पर जाकर अपनी विधानसभा से संबंधित जानकारी भरकर अपना सीरियल नंबर एवं विवरण देखें। जिन मतदाताओं का नाम गत एसआईआर-2024 में शामिल नहीं था, वे अपने परिवारजनों जैसे माता-पिता, दादा-दादी के नाम का सीरियल नंबर खोजकर नोट कर लें।
इसके बाद पुनः Services में उपलब्ध Fill Enumeration Form पर क्लिक कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा वर्तमान EPIC नंबर के माध्यम से लॉगिन करें। ओटीपी सत्यापन के उपरांत आवश्यक विवरण जैसे– फोटो, नाम, पिता/पति/रिश्तेदार का नाम, रिश्तेदार का सीरियल नंबर तथा पते की जानकारी भरकर आवेदन सबमिट किया जा सकता है। जिले में 10 नवम्बर को कुल 5800 मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन गणना प्रत्र प्रपत्र भरे गए।
