बधीन सरपंच रहे एवं कांग्रेस कमेटी सोड़ावास के मंडल अध्यक्ष श्री शेर सिंह मेघवाल के पुत्र महेश कुमार RAS बने – मुण्डावर व मेघवाल समाज का नाम रोशन
मुण्डावर क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण तब आया जब बधीन के पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस कमेटी सोड़ावास के मंडल अध्यक्ष श्री शेर सिंह मेघवाल के पुत्र महेश कुमार ने प्रतिष्ठित आरएएस (RAS) सेवा में चयनित होकर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बुधवार को उनके निवास ब्लॉक B-23, शालीमार, अलवर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा।
कांग्रेस कमेटी मुण्डावर के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कौशिक तथा संगठन महामंत्री रामवतार चौधरी विशेष रूप से उनके घर पहुंचकर महेश कुमार मेघवाल को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने परंपरागत राजस्थानी अंदाज़ में साफा पहनाकर और बूका देकर उनका सम्मान किया। सभी नेताओं ने महेश की मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता को सलाम करते हुए कहा कि यह सफलता न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि पूरे मेघवाल समाज और मुण्डावर क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि आज के युवा यदि लक्ष्य तय कर पूरी निष्ठा से मेहनत करें तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। महेश कुमार की यह उपलब्धि युवाओं को नई दिशा देने वाली है।
परिवारजन भी बेटे की सफलता से भावुक और गौरवान्वित नजर आए। श्री शेर सिंह मेघवाल ने कहा कि महेश की यह सफलता सामाजिक प्रेरणा और शिक्षा के महत्व को मजबूत करती है।
महेश कुमार मेघवाल का RAS में चयन होना मुण्डावर क्षेत्र व मेघवाल समाज के लिए वास्तव में एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
